Cricket Par Nibandh :- खेल का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले क्रिकेट का ही नाम आता है l इसकी लोकप्रियता विश्व में सारे देशों में है l
क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुई थी l पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 के बाद खेला गया था l लेकिन आधिकारिक रूप से 15 मार्च 1877 में क्रिकेट खेला गया था l क्रिकेट का जनक इंग्लैंड को कहा जाता है l
नीचे क्रिकेट के बारे में मैंने आप लोगों को अलग-अलग लाइनों में लिख कर बताउंगा जिससे क्रिकेट के बारे में आपको जानने में आसानी होगी l
क्रिकेट पर निबंध 10 लाइनों में | Cricket Par Nibandh 10 Line
- क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर को माना जाता है l
- सचिन तेंदुलकर भारतीय खिलाड़ी है l
- क्रिकेट में 2 टीमें में होती है जिसमें प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं।
- क्रिकेट दो दलों के बीच खेला जाता है l
- भारत में पहला क्रिकेट क्लब 1992 में कोलकाता में खोला गया था l
- सबसे पहले क्रिकेट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड की हार तथा ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी l
- क्रिकेट पिच की लंबाई 20 पॉइंट 12 मीटर की होती है l
- क्रिकेट बॉल का वजन 155 पॉइंट 9 ग्राम से 163 ग्राम तक होता है l
- क्रिकेट के नियम के अनुसार कोई भी क्रिकेटर किसी भी प्रकार का नशा नहीं कर सकता है l
- सी० के० नायडू को भारत में क्रिकेट का पितामह कहा जाता है l
क्रिकेट पर निबंध 20 लाइनों में | Cricket Par Nibandh 20 Line
- क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले ब्रिटेन यानी कि इंग्लैंड में हुई थी
- क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी तथा सचिन तेंदुलकर को पसंद किया जाता है l
- 2011 का वर्ल्ड कप भारत ने जीता था जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे l
- भारत में घरेलू क्रिकेट के रूप में रणजी ट्रॉफी को जाना जाता है l
- क्रिकेट खेला हम सभी को बहुत पसंद है जो कि बहुत ही रोचक खेल है l
- भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा लीग आईपीएल है l
- मेरे पसंदीदा क्रिकेटर का नाम महेंद्र सिंह धोनी तथा सचिन तेंदुलकर है l
- भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच 1952 को जीता था l
- भारत ने अपना पहला क्रिकेट मैच 1932 को खेला था l
- रणजी ट्रॉफी तथा दिलीप ट्रॉफी भारत का ही एक लोकप्रिय लीग है l
- क्रिकेट को हम घर के बाहर खुले मैदान में ही खेल सकते हैं l
- क्रिकेट एक मनोरंजन का स्रोत है जिसमें लोगों की रूचि दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है l
- टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है जो कि भारतीय खिलाड़ी है l
- तथा वनडे में भी सबसे ज्यादा शतक का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम है l
- उन्होंने अभी तक वनडे में 49 शतक लगा चुके हैं l
- विराट कोहली भी उनके पीछे हैं जो कि 43 शतक अभी तक लगा चुके हैं l
- क्रिकेट जगत का सबसे लंबा छक्का शाहिद अफरीदी ने मारा l
- शाहिद अफरीदी ने 153 मीटर लंबा छक्का मारा l
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए भारत के रमन लांबा तथा आस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी l
- वर्तमान में क्रिकेट के 42 नियम है जिसके अनुसार खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलना पड़ता है l
क्रिकेट पर निबंध 100 शब्दों में | Cricket Par Nibandh
Cricket Par Nibandh :- क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत सबसे पहले ब्रिटेन यानी इंग्लैंड में हुई थी l यह खेल पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है l सभी लोग इस खेल को खेलना पसंद करते हैं l
यह बहुत ही रोचक तथा असंभवना पूर्ण खेल है l यह खेल दो दलों के बीच खेला जाता है जिसमें प्रत्येक दल में 11 खिलाड़ी होते हैं l
यह खेल बाहर बड़े खुले मैदान में खेला जाता है l इस खेल को खेलने के लिए बल्ले और गेंद का उपयोग किया जाता है l
भारत के घरेलू टूर्नामेंट को रणजी के नाम से जाना जाता है l भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री आदि बहुत ही प्रसिद्ध खिलाड़ी थेl
वर्तमान समय में एम० एस० धोनी, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या आदि भारतीय क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैंl
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है l इस खेल को बहुत अच्छी तरह खेलने के लिए हमेशा इस खेल का अभ्यास करना जरूरी है l
क्रिकेट पर निबंध 200 शब्दों में | Cricket Par Nibandh
Cricket Par Nibandh :- क्रिकेट बहुत ही रोमांचक पूर्ण खेल है l इस खेल का इतिहास 16 वीं शताब्दी से है l इसकी शुरुआत दक्षिणी इंग्लैंड में हुई थी l
यह खेल 16 वीं शताब्दी से लेकर अब तक बहुत ही विस्तृत रूप ले चुकी हैं l इस खेल को इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान आदि देशों में खेला जाता है l
वर्तमान समय में सौ से अधिक देशों में क्रिकेट का खेल खेला जाता है l यह खेल विश्व प्रसिद्ध बन चुका है l
क्रिकेट की शुरुआत भारत में अंग्रेजों द्वारा की गई थी तब से भारत के युवा इस खेल को पसंद करने लगे और इसके शौकीन हो गए l
भारत ने अपना पहला क्रिकेट मैच 1932 में खेला था l क्रिकेट खुले मैदान में खेलने वाला खेल है l इस खेल में दो दल होते हैं
जिसमें प्रत्येक दल के 11 खिलाड़ी होते हैं l इस खेल को लोग बहुत ही उत्साह पूर्ण रूप से देखते हैं l
क्रिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे दुनिया में खेले जाने वाला खेल है l
भारत के घरेलू टूर्नामेंट को रणजी के नाम से जाना जाता है l क्रिकेट को ”गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” कहा जाता है l
लेकिन क्रिकेट का यह नाम बहुत से लोगों को नहीं पता है l क्रिकेट के इतिहास जगत में कपिल देव, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर आदि जैसे दिग्गज खिलाड़ी प्रसिद्ध है l
वर्तमान समय में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा आदि बहुत ही सुप्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी हैं l
क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी इस खेल का अभ्यास प्रत्येक दिन करते हैं जिससे कि वह अपने छोटे-छोटे गलतियों को दूर कर सके और यह खेल अच्छे से खेल सके l
Durga Puja Par Nibandh | CLICK HERE |
Computer Par Nibandh | CLICK HERE |
My Best Friend Essay In Hindi | CLICK HERE |
Beti Bachao Beti Padhao Per Nibandh | CLICK HERE |
विज्ञान के चमत्कार पर निबंध | CLICK HERE |
क्रिकेट पर निबंध 500 शब्दों में | Cricket Par Nibandh
Cricket Par Nibandh प्रस्तावना :- खेल का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में जोश और उत्साह का भाव उत्पन्न होते हैं l खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है l
खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है l फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल आदि की तरह ही क्रिकेट एक खेल है l
क्रिकेट एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है l यह खेल बहुत ही रोमांचक और असंभवनापूर्ण होता है l इस खेल में दो दल होते हैं
जिसके प्रत्येक दल में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं l इस खेल को बल्ले और गेंद की सहायता से खेला जाता है l इस खेल को खेलते समय एक दल के दो खिलाड़ी बैटिंग करते हैं
तो दूसरे दल के एक खिलाड़ी बॉलिंग करते हैं और बाकी खिलाड़ी फीलिंग करते हैं l वर्तमान समय में इस खेल को सभी देशों में राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है l यह खेल विश्व प्रसिद्ध बन चुका है।
क्रिकेट का इतिहास :- क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना है l ऐसा माना जाता है कि इसकी शुरुआत 16वीं शताब्दी में दक्षिणी इंग्लैंड में हुई थी l
यह खेल अंग्रेजों द्वारा विदेशों में विकसित हुआ हैं l विश्व में सबसे पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 मार्च 1877 में खेला गया था, जो 19 मार्च तक खेला गया l
जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से इंग्लैंड को हराया था l इसकी विशेष बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी नय थे जबकि इंग्लैंड के अभ्यस्त खिलाड़ी थे l
भारत की बात की जाए तो 25 जून 1932 में भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला था l जबकि पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को खेला था l
क्रिकेट के नियम – सभी खेल का अपना-अपना नियम होता है l इसी की तरह क्रिकेट के खेल का भी कुछ नियम और कानून होते है,
जिसको खिलाड़ियों को पालन करना अनिवार्य होता है l क्रिकेट के नियम अनुसार कोई भी खिलाड़ी नशा करके क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं l क्रिकेट से जुड़ी और भी कुछ महत्वपूर्ण नियम निम्नलिखित हैं-
ट्वेंटी- ट्वेंटी (20-20) क्रिकेट खेल के नियम :-
- इसमें एक खिलाड़ी अधिकतम 4 ओवर ही बॉल डाल सकता है l
- फील्डिंग करने वाली टीम 30 यार्ड के बाहर अपने दो खिलाड़ी को रख सकती है 6 ओवर के पहले तक l
- दोनों टीमों को मात्र 15 मिनट का ही ब्रेक दिया जाता है l
- T20 में 2 अंपायर होते हैं अगर दोनों अंपायर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते हैं तो तीसरा अंपायर इसका निर्णय लेता है l
- गेंदबाज अगर नो बॉल डालता है तो बल्लेबाज को फ्रीहिट दिया जाता है जिसमें बल्लेबाज मात्र रन आउट हो सकता है l
एक दिवसीय क्रिकेट के नियम :-
- यह मैच दोनों टीम के बीच 100 ओवर का होता है l
- अगर किसी टीम को लगे कि उसकी टीम द्वारा बनाए गए रन अगली टीम नहीं मार सकती तो वह अपनी पारी को घोषित कर देती है l
- पार्टी के शुरुआत में फील्डिंग टीम को नई बोल दी जाती है l
- अगर बैट्समैन आउट है और फील्डिंग टीम अपील नहीं करती है तो उसे आउट नहीं दिया जाता l
- अगर किसी बैट्समैन को डी०आर०एस० की मांग करनी होगी तो उसे 15 सेकेंड के अंदर ही डी०आर०एस० की मांग करनी होगी l
टेस्ट क्रिकेट के नियम :-
- टेस्ट क्रिकेट को खेलने के लिए प्रत्येक दिन 90 ओवर निर्धारित है l
- टेस्ट क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मात्र 5 दिन ही खेला जा सकता है l
- टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक होती है जिसमें गेंदबाज 450 ओवर फेक पाते हैं l
- टेस्ट क्रिकेट में फील्डिंग का कोई नियम नहीं होता है फील्डर चाहे 30 यॉर्ड के अंदर हो या 30 यॉर्ड के बाहरl
- टेस्ट क्रिकेट में फ्रीहिट का नियम नहीं होता है यानी कि टेस्ट क्रिकेट में फ्री हिट नहीं होता है l
क्रिकेट का हमारे जीवन पर प्रभाव- खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है l सभी खेलों का हमारे जीवन में कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता ही हैं l
ऐसे ही क्रिकेट के खेल का भी हमारे जीवन पर कुछ प्रभाव पड़ता है l यह खेल बहुत ही रोमांचक होता है l यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है l
क्रिकेट का खेल केवल मनोरंजन के लिए नहीं है इसके साथ-साथ हम अपने जीवन में इसको कैरियर के रूप में भी ले सकते हैं l यह हमारे आय का स्रोत भी हो सकता है l
Cricket Par Nibandh निष्कर्ष –
क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला की खेल है l इसमें जरूरत के हिसाब से कुछ-कुछ नियम परिवर्तित होते रहते हैं और नए नियम जुड़ते हैं l
क्रिकेट का ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के खेलों का हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है l क्रिकेट के खेल में लोगों के बीच आपसी भाईचारा और एकता का भी विकास होता है l
केवल क्रिकेट ही नहीं हमें सभी प्रकार के खेलों को सावधानीपूर्वक और उसके नियम के अनुसार ही खेलना चाहिए।