My Best Friend Essay In Hindi | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

Rate this post

My Best Friend Essay In Hindi :- दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो की खून के रिश्ते से भी बढ़ कर होता है,

जो कि पारिवारिक न हो कर भी परिवार का एक हिस्सा होता है। दुनिया में सच्ची दोस्ती करना तो सभी चाहते है मगर निभाना कोई नहीं चाहता है

लेकिन इस समय जिस भी व्यक्ति को सच्ची दोस्ती हो जाती है या एक सच्चा दोस्त बन जाता है तो वो उससे लिए बहुत बड़ी बात होती है। 

मगर मैं भगवान का बहुत बड़ा शुक्रगुजार हूं कि मेरे जीवन में मेरे पास एक अच्छा दोस्त है मेरा, जिसे मैं अपने जीवन की एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि के रूप ने मानूंगा।

मैं सच में बहुत ज्यादा भाग्यशाली हूं की वो मेरे बचपन का दोस्त है और वो आज भी मेरा एक बहुत ही अच्छा और सच्चा दोस्त है। 

My Best Friend Essay In Hindi
My Best Friend Essay In Hindi

तो चलिए फिर आपको बताते है My Best Friend Essay In Hindi के बारे में, जिससे की आप मेरे उस दोस्त को भी जान सकते है। 

My Best Friend Essay In Hindi | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध इन हिन्दी (10 लाईन में)

  • अच्छी दोस्ती बहुत ही कम लोगों को नसीब होता है लेकिन में बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे कृष्णा के जैसा एक अच्छा दोस्त मिला है। 
  • सच्ची और अच्छी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून के रिश्ते से बढ़ कर जात – पात से ऊपर उठ कर किसी से हो जाता है। 
  • मेरा अच्छा दोस्त कृष्णा मेरे जीवन में मेरे परिवार के जितना महत्व रखता है, उसके बिना रहना मुझे बिलकुल पसंद नहीं है। 
  • मेरा अच्छा दोस्त कृष्णा अपने बहुत ही व्यस्थ समय में भी मुझे समय देता है और मुझसे ढेड़ सारी बातें करता है। 
  • मेरा अच्छा दोस्त मुझे बहुत प्यार करता है और मुझे अपने छोटे भाई की तरह मानता है। 
  • मेरा दोस्त मुझे सबसे बढ़ कर है क्योंकि वो मेरे हर एक परिस्थिति में मेरा साथ देता है। 
  • हमारे दोस्ती की चर्चा पूरे गांव में है और लोग हमारे दोस्ती की मिशाल देते है कि दोस्ती इनकी तरह होना चाहिए। 
  • वो मेरे सभी दोस्तो में से एक ऐसा दोस्त है जिससे मैं अपने मन की सभी बातों को बेझिझक होके उससे बोल देता हूं। 
  • हमारे माता पिता हम दोनो की दोस्ती पर खूब चर्चा करते रहते है और हमें बहुत सारा प्यार देते है। 
  • हम दोनो जब भी मिलते है तो हमारे बीच ढेड़ सारी बाते होती है, हम खूब मस्ती किया करते है और मैं उस लम्हे को बहुत ही खुल कर जीता हूं। 

My Best Friend Essay In Hindi Short | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध इन हिन्दी (250 शब्दों में)

My Best Friend Essay In Hindi Short – मेरा एक बहुत ही अच्छा और मुझे बहुत ज्यादा मानने वाला एक दोस्त है जिसका नाम कृष्णा है,

वो मुझे अपने छोटे भाई की तरह प्यार देता है, मेरा ख्याल रखता है, मुझे कुछ गलत करने से रोकता है, वो मेरा एक बहुत ही अच्छा दोस्त है

जिससे मैं अपने स्कूल के दिनों में कक्षा 5 में मिला था, वो वैसे तो मेरे गांव का ही है लेकिन उस से पहने हमारी दोस्ती नहीं हुई थी,

हमारी दोस्ती वर्ग 5 में हुआ था और आज वो मेरे दिल के बहुत ही करीब है। मैं उसे अपने बड़े भाई की तरह मानता हु क्योंकि वो मेरे से ज्यादा समझदार है

वो मुझे बुरे लोगों से दूर रहने के लिए समझता रहता है, अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहता है,

उससे जहां तक होता है वो मेरी मदद करता है चाहे वो पढ़ाई में हो या खेल कूद में हम दोनो की जोड़ी बहुत ही अच्छी जमती है। 

वो मेरा एक अच्छा दोस्त होने के साथ साथ वो मेरे दिल के बहुत ही करीब का दोस्त है, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, में उसकी सभी बातों को मानता हूं और वो मेरी सभी बातों को मानता है,

जब हम स्कूल में पढ़ रहे थे तब पूरे स्कूल में हमारे दोस्ती की चर्चा थी, सभी हम दोनो के जैसा न टूटने वाला एक सच्चा और अच्छा दोस्त बनाना चाहते थे

लेकिन ये सौभाग्य सब को कहा मिलता है, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं जो मुझे एक बड़े भाई जितना प्यार करने वाला एक सच्चा और अच्छा दोस्त मिला है। 

मैं भगवान से यही मानता हूं कि हमारी दोस्ती को किसी की नजर न लगे और हम हमेशा ऐसे ही एक अच्छे दोस्त बन के रहे।

मैं सच बताऊं तो मुझे आज तक कभी भी वैसी दोस्ती किसी से नहीं हुए और मुझे लगता है कि आगे भी कभी नहीं होगी क्योंकि मुझे उससे अच्छा दोस्त मिल ही नहीं सकता है।

My Best Friend Essay In Hindi | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध इन हिन्दी (300 शब्दो में)

My Best Friend Essay In Hindi
My Best Friend Essay In Hindi

My Best Friend Essay In Hindi :- वैसे तो जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब मेरे बहुत सारे दोस्त हुआ करते थे और आज के टाइम में भी वो मेरे दोस्त है

मगर उस में से कृष्णा मेरा सबसे अच्छा दोस्त था जो आज भी मुझे पहले के जितना ही मानता है और मेरे से बिल्कुल बचपन के अच्छे दोस्त के तरह मिलता है। 

वह स्वभाव में बहुत ही शांत किस्म का लड़का है जिसे न कभी किसी से लड़ाई हुआ न वो कभी कुछ गलत बोलता है और गलत बोलने वालों से अपनी दूरी बनाए रखता है,

उसकी एक आदत मुझे बहुत पसंद आती है कि वो बहुत ही समझदार व्यक्ति को तरह अपना जीवन व्यतीत करता है, अपने से बड़े लोगो का कहना मानता है एवं उनका आदत करता है,

मेरा अच्छा दोस्त कृष्णा अपने से छोटे बच्चों को देर सारा प्यार देता है और उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहता है। 

जिससे की बच्चे भी उसकी खूब आदर करते है, वो अपने से छोटे बच्चो के साथ बहुत ही नर्मी से पेश आता है एवं उन्हें बहुत सारा लाड़ और दुलार देता है, उसकी यह आदत मुझे बहुत ही अच्छी लगती है। 

मैं बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हूं जो भगवान ने मुझे कृष्णा के जैसा एक बहुत ही प्यारा, समझदार और अच्छा दोस्त दिया है,

वो मुझे हमेशा पढ़ने के लिए समझता रहता है जब भी में निराश होता हूं तो वो मेरा हौसला अफजाई करता है और मुझे मेरे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है,

जिसके बाद मैं फिर से अपने सही रास्ते का सफर शुरू कर देता हूं और अपने मंजिल की तैयारी में जुट जाता हूं। मैं हमेशा भगवान से यह मांगता हूं कि कृष्णा जैसा दोस्त सभी को मिले जो उसे ढेड़ सारा प्यार दे। 

My Best Friend Essay In Hindi  | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध इन हिन्दी (500 शब्दों में)

My Best Friend Essay In Hindi :- वैसे तो आज तक मुझे बहुत सारे लोगों के साथ दोस्ती हुआ है लेकिन उन में से सबसे सच्चा और अच्छा दोस्त मेरा एक ही रहा है जिसका नाम कृष्णा है, वो भी मुझे उतना ही पसंद करता है जितना मैं उसे पसंद करता हूं। 

मैं जब स्कूल में पढ़ाई करता था तब वो 5 वी कक्षा में मेरा दोस्त बना था जिसके बाद वो मेरा सबसे अच्छा और सबसे सच्चा दोस्त बन गया।

जिसके बाद हम दोनो साथ में ही स्कूल जाते थे, साथ में ही खाना खाते थे, साथ में ही खेला करते थे और जब स्कूल की छुट्टी हो जाती थी तो हम दोनो साथ में ही स्कूल से घर को लौट आते थे। 

वो पढ़ने में भी काफी तेज था और उसकी रुचि कला के क्षेत्रों में बहुत थी जिसके कारण वो हमेशा कुछ न कुछ सबसे अलग किया करता था और स्कूल में सबसे प्रथम स्थान लाया करता था।

जिसके कारण हमारे स्कूल के शिक्षक भी उसे बहुत ही स्नेह दिया करते थे। 

दिन-प्रतिदिन हमारी दोस्ती और भी गहरी होती गई और आज हम इतने अच्छे दोस्त बन चुके है कि सारे गांव में हमारे दोस्ती की चर्चा होती है

और लोग हमारे जैसा दोस्ती करने की मिशाल दिया करते है। मैं भगवान का बहुत ही आभारी हूं कि भगवान ने मुझे कृष्णा के जैसा एक अच्छा मित्र दिया है। 

मैं शुरुआत के दिनों से ही बहुत नटखट था जिसके कारण मैं बहुत सारी सरारते करता था और जब डांट सुनने की बारी आती थी

तो मेरी जगह पर उसे डांट पड़ती थी। हम दोनों ने अपने स्कूल के समय में साथ में मिल कर बहुत सारी मस्ती की है जो आज भी मुझे बहुत याद आती है

और यदि आज भी हम दोनो जब भी मिलते है तो हम दोनो अपने स्कूल की बातें या फिर अपने बचपन की बातों पर बहुत बहुत समय तक बाते करते रह जाते है और अपने उन बीते हुए दिनों को याद करते रहते है। 

धीरे धीरे समय बदलता गया, हम भी बड़े होते गए वो भी अपने कामों में व्यस्त हो गया और मैं भी अपने कामों में व्यस्त होता चला गया,

सब कुछ बदल गया लेकिन एक चीज अभी भी नहीं बदली है, वो है हमारी दोस्ती हम जैसे बचपन में अच्छा दोस्त थे वैसे ही आज भी हम दोनो एक अच्छे दोस्त है। 

वो मुझसे बहुत प्यार करता है और मैं भी उससे बहुत प्यार करता हूं, वो मुझे अपने भाई की तरह मानता है और मैं भी उसे अपने भाई की तरह मानता हूं।

हम दोनों के अभिभावक भी हम दोनों को अपने बेटे के तरह खूब प्यार करते है और स्नेह देते है। 

आज वो चाहे जितना भी व्यस्थ रहता हो पर वो मेरे से बात करने के लिए समय निकाल ही लेता है और आज भी हमारी बाते कई कई घंटों लम्बी चलती है

और वो आज भी मुझे उतना ही मानता है जितना वो शुरू से मुझे मानता आया है। भगवान करें ऐसा अच्छा दोस्त सभी को मिले जो उसे ढेड़ सारा प्यार करें और उनकी दोस्ती कभी भी न टूटे।

My Best Friend Essay In Hindi Video

इन्हे भी पढे (My Best Friend Essay In Hindi) :-

Oyo Meaning In Hindi
Months Name In Hindi And English 2022
Chomu Meaning In Hindi
Axis Meaning In Hindi
10 Best Share Market Books In Hindi
My Best Friend Essay In Hindi

My Best Friend Essay In Hindi FAQs :-

Q. आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है?

मेरा सबसे अच्छा दोस्त कृष्ण है, वो मुझे बहुत पसंद करता है और मैं भी उसे बहुत पसंद करता हूँ।

Q. दुनिया में सबसे बड़ा दोस्त कौन है?

दुनिया में सबसे अच्छा दोस्त वही है जो आपके साथ सही व्यवहार रखे, आपको सही मार्ग में जाने के लिए प्रेरित करें।

Q. दोस्त के बारे में क्या लिखें?

आप अपने दोस्त के बारे में ठीक वैसे ही लिख सकते है जैसे कि वो आपके साथ व्यवहार रखता है।

Q. हमारे जीवन में दोस्त का क्या महत्व है?

हमारे जीवन में एक अच्छे दोस्त का यह महत्व है कि वो हमारे साथ अच्छा सबसे अच्छा व्यवहार रखे, जब भी हम कुछ गलत करें तो वो हमे हमेशा उसके लिए मन करें, हमेशा हमारी हौसला अफजाई करें और हमेशा हमारा मार्ग दर्शन कराए।

My Best Friend Essay In Hindi निष्कर्ष :-

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह निबंध अच्छी लगी होगी जिसमे हम ने आपको जानकारी दिया है, My Best Friend Essay In Hindi के बारे में वो भी बहुत ही विस्तार से, दोस्तरों यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

यदि हम से इस लेख में कोई चूक हो गई होगा तो आप उसके बारे में हमे नीचे Comment Box के माध्यम से जानकारी दे सकते है जिसके बाद हम उसे जल्द से जल्द सुधारने के लिए काम करेंगे “

Leave a Comment