108MP कैमरे वाला Realme 10 Pro 5G फोन हुआ सस्ता, 31 अगस्त तक सबसे बड़ी डील

Rate this post

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च हुए थोड़ा समय हुआ है लेकिन फिर भी इस मॉडल की भारतीय बाजार में काफी अधिक मांग की जा रही है।

Realme 10 Pro 5G

Realme एक बहुत ही अच्छा, सस्ता और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को बनाने के लिए जाना जाता है, यह अपने ग्राहकों को लिए हमेशा नए नए अवतार को डिजाइन करते रहता है और उसको चेक करने के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च कर देता है।

Realme 10 Pro एक बहुत ही अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसे खरीदने की चाह बहुत सारे व्यक्ति कर रहे है, तो आखिर क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत जिसके कारण यह काफी चर्चे में बनी हुई है आइए आपको जानकारी देते है।

Realme 10 Pro Battery Life

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन में दिया गया है 5000mAh की शानदार बैटरी लाइफ, जो कि 67W के सुपर फास्ट बूक चार्जिंग के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन को आप यदि एक बार फुल चार्ज कर देते है तो कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन आपको 2 दिन तक बहुत ही आसानी से चल जायेगा।

ये तो बात हो गई Realme 10 Pro के बैटरी के बारे में और आपको बता दे की इसने बहुत सारे और भी नए नए फीचर को लाया गया है तो चलिए सभी की जानकारी प्राप्त करते है

एक्शन और डायलॉगबाजी से भरपूर है सनी देओल की “Gadar 2”

Realme 10 Pro Camera

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको मेन लेंस के रूप में 108MP का Samsung Hm6 लेंस दिया जाता है।

इसके आपको इसमें 8MP का एक अल्ट्रा वाइड और 8MP का एक मैक्रो कैमरा दिया जाता है, उसके बाद इसमें फ्रंट में सेल्फी के लिए आप सभी को 16MP का कैमरा देखने को मिल जायेगा।

ZIHAAL E MISKIN Lyrics in Hindi – Shreya Ghoshal, Vishal Mishra (Studio – VYRL Originals 2023)

Realme 10 Pro 5G Performance

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर लगा हुआ है, यह 16GB Ram के साथ आता है जिसमे 8GB इनविल्ड और 8GB वर्चुअल Ram होता है।

यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के Full HD LCD Display के साथ आता है, जिसमे 120Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट आप सभी को देखने को मिल जाती है।

यह स्मार्टफोन एक काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाला और बहुत ही बढ़िया फीचर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में आप सभी को 3 रंग विकल्प चयन करने को मिल जाते है जो की Dark Matter, Hyperspace और Nebula के रूप में आता है।

इस स्मार्टफोन की कीमत ₹18,999* से शुरू हो जाती है।

Leave a Comment