आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है दुनिया के 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में जिसे आपको भी एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। दोस्तो दिन प्रतिदिन लोगो में Share Market का ट्रेंड बढ़ता चला जा रहा है और बहुत सारे नए नए लोग Share Market में निवेश करना चाहते है
लेकिन उनके पास Share Market से जुड़ी सही सही जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने इस सपने को अधूरा ही छोड़ देते है या फिर वो अपने पैसे को Share Market में निवेश भी करते है तो वहां पर उन्हें नुकसान हो जाता है
तो अब चिंता की कोई बात नहीं हैं, क्योंकि आज हम आपको 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे पढ़ कर आप अपने Share Market के ज्ञान को बढ़ा सकते है।
यदि आप भी 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिसमे हम ने आपको बताया है Top 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में
चलिए हम अपने इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते है और आपको सही सही जानकारी देते हैं 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में, जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ Share Market में निवेश कर पाएंगे एवं Share Market से मुनाफा कमा पाएंगे।
हम ने जो आपके लिए 10 Best Share Market Books In Hindi के बारे में जानकारी इकठ्ठा किया है, ये सभी 10 Best Share Market Books In Hindi एक दम बेसिक से शुरू होता है जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही कम समय में Share Market के बारे में बहुत ज्यादा ज्ञान इकठ्ठा कर सकते हैं।
The Intelligent Investor, इस Book को हम ने 10 Best Share Market Books In Hindi के लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा है, यदि आप सच में Share Market के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस Book (The Intelligent Investor) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस Book में Share Market के बारे में पूरे बेसिक से लेकर ऐडवांस तक की जानकारी दी गई है।
इस Book को One Of The Best Share Market Books का भी अवार्ड मिल चुका है और इस Book को Share Market के बाइबिल की तरह माना जाता है, क्योंकि इस Book में Share Market के बारे में समस्त जानकारी है, इस Book को Share Market के महान Investor बेंजामिन ग्राहम ने लिखा है।
जिसे पढ़ने के बाद आपको Share Market से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जैसे कि – अपने लाभ को कैसे बढ़ाएं, अपने पैसे की सुरक्षा कैसे करें, अपने भावनाओ को काबू में कैसे रखे इत्यादि।
Rich Dad Poor Dad, यह Book नए या फिर पुराने दोनो ही तरह के Share Market में निवेश करने वाले लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है, यदि आप नए है और Share Market में निवेश करना चाहते हैं तो यह Book आपको Share Market में निवेश करने में बहुत हद तक मदद करेगी।
इस लिए इस Rich Dad Poor Dad, Book को हम ने अपने 10 Best Share Market Books In Hindi में भी शामिल किया है, जिसे पढ़ कर आप अपने Share Market के ज्ञान को बहुत तेज़ी से बढ़ा सकते है और Share Market में निवेश कर सकते हैं और वहां से मुनाफा कमा सकते है।
इस Book को बहुत ही लोकप्रिय लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने 1997 में लिखा था, जिसे पढ़ने के बाद लोगो के मन में पैसा का महत्व ही बदल गया और इस Book ने 2021 में अंतराष्ट्रीय बेस्ट सेलर को लिस्ट में भी अपना नाम शामिल।कर लिया है।
यदि आप भी इस Book को पढ़ते है, तो आपको भी समझ में आ जायेगा की पैसे की अहमियत क्या है, पैसे से पैसे कैसे कमाए जा सकते है, अपनी फाइनेंशियल स्थिति को सही कैसे करे, अपने आमदनी को कैसे बढ़ाएं इत्यादि।
इस Book को भी रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा ही लिखा गया है और रॉबर्ट कियोसाकी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने Share Market के Investing Strategy के दम पर अपना जिंदगी बदल के रख दी यही नहीं उनकी इस Book ने ने कई लोगो की जिंदगी बदल के रख दी है,
इसलिए रॉबर्ट कियोसाकी को बेस्ट शिक्षक और महान Investor भी कहा जाता है। रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने इस Rich Dad’s Guide To Investing नामक Book में अपने जीवन के सभी निचोड़ को निकल कर लिखा है, जिसे आपको एक बात जरूर पढ़ना चाहिए।
जिसके बाद आपको आइडिया मिलेगा की अमीर कैसे बने, अपने पैसे को कहा निवेश करे, अपने पैसे को कैसे संग्रहित करे, अपना माइंडसेट कैसा रखें इत्यादि।
Tradeniti Book, एक बहुत ही बेसिक लेवल से एडवांस लेवल तक Share Market की जानकारी देने बना बुक है, जिसे Share Market में रुचि रखने वाले हर एक नए व्यक्ति को पढ़ना चाहिए और यह बुक बहुत ही प्रसिद्ध Share Market Book है जिसे एक सफल Share Market में निवेश करने वाले युवराज और कल शेट्टी नमक व्यक्ति ने लिखा है।
इस Share Market Book की खास बात यह है कि इसमें बहुत ही सरल भाषा का इस्तेमाल करते हुए Share Market के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी गई है जिसे यदि एक नया व्यक्ति जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इसे पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से Share Market में निवेश कर सकते हैं।
इस Share Market Book को पढ़ने से आपको यह फायदा होगा की आप सही तरीके से Share Market में निवेश कर सकेंगे जिससे की आपने नुकसान होने की संभावना बहुत ही हद तक कम हो जायेगा।
Learn To Earn Book, एक बहुत ही सरल तरीके से विस्तार में Share Market के बारे में जानकारी देने वाला बुक है जिसे खास कर एक नए व्यक्ति जो की शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए लिखा गया है और इस बुक के लेखक ने अपने जीवन की समस्त जानकारी का निचोड़ निकल कर इस Share Market Book को लिखा है।
इस Share Market Book के लेखक महान शेयर मार्केट के जानकार पीटर लांच ने लिखा है, जो की हिंदी और इंग्लिश दोनो ही भाषाओं में मार्केट में उपलब्ध है।
कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें? | बेस्ट शेयर मार्केट बुक इन हिन्दी
कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें बुक को Share Market की जानकारी प्राप्त करने वाला एक बहुत ही अच्छा और फायदेमंदShare Market सीखने वाला बुक भी माना जाता है, जिसे CNBC नामक एक टीवी चैनल द्वारा पेश किया गया था।
जिस बुक को भी Share Market के जानकार महान शेयर मार्केट इन्वेस्टर रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा ही लिखा गया है, जिसे पढ़ कर आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है, आप Share Market में इन्वेस्टमेंट में कहां गलती कर रहे है, Share Market में निवेश करने से पहले कैसी तैयारी करनी चाहिए इत्यादि।
इस Share Market बुक को एक बहुत ही अच्छे और महान Share Market के बारे में जानकारी प्राप्त व्यक्ति जिसने शेयर मार्केट में निवेश करके अपने किस्मत को पूरी तरह से बदल देने वाले महान मोहनीश पबराई ने लिखा है।
इस Share Market Book को बहुत ही सरल भाषा में एक दम बेसिक से Share Market में निवेश शुरू करने वाले व्यक्ति के बारे में लिखा गया है, जिसे पढ़ने के बाद आप यह जान सकते है कि काम रिस्क में अधिक मुनाफा कैसे कमाए, सही तरीके से निवेश कैसे करें और अपने इन्वेस्टिंग को मैनेज कैसे करें इत्यादि।
The Psychology Of Money Book को Share Market के बहुत ही अच्छे जानकार मोर्गन हाउसल द्वारा लिखा गया है, जिस Share Market Book में उन्होंने अपने जीवन का सारा का सारा Share Market से जुड़ी जानकारी का निचोड़ निकाल कर लिखा है।
इस बुक को लिखने के पीछे उनका उद्देश्य यह था कि जो भी व्यक्ति Share Market में निवेश करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पैसे के मनोविज्ञान को समझना जरूरी है, जिसे जानने के बाद वह व्यक्ति अपने पैसे को सही से और सही जगह में निवेश करेंगे।
इसे भी आवश्य पढे :-
Basics Of Stock Market Book को बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति A2 के नाम से भी प्रसिद्ध व्यक्ति जो की बहुत ही प्रसिद्ध टीचर जिन्हे अरविंद अरोड़ा के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने ही इस पुस्तक को लिखा है।
जिसके बारे में आप इसका नाम पढ़ कर ही पता लगा सकते है को यह Share Market Book एक बहुत ही बेसिक से स्टार्ट है और बहुत ही एडवांस लेवल तक जाने वाला बुक है।
जिसे पढ़ने के बाद आप Share Market से जुड़ी सभी छोटी छोटी बातो में जहां आप गलती करते है, उससे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह Share Market Book जो की Intraday Trading Ki Pehchan के नाम से प्रसिद्ध है, इसे अंकित गाला और जितेंद्र गाला दो व्यक्तियों ने मिल कर लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद आप intraday Trading के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसे पढ़ना एक नए Share Market में निवेश करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि बहुत सारे लोग Intraday Trading करके बहुत ही कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं लेकिन वो कुछ ऐसी गलतियां कर देते है, जिससे की उन्हें वहा पर नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इसलिए इस Intraday Trading Ki Pehchan Book में Intraday Trading के बारे में बहुत ही बेसिक से लेकर ऐडवांस तक की जानकारी लिखी गई है, जिसे आप एक बार जरूर पढ़े।
Book Name | Writer |
The Intelligent Investor | Benjamin Graham |
Rich Dad Poor Dad | Robert Kiyosaki |
Guide To Investing | Robert Kiyosaki |
Tradeniti | Yuvraj |
Learn To Earn | Peter Lynch |
Kaise Stock Market Me Nivesh Kare | Alen One |
The Dhandho Investor | Mohnish Pabrai |
The Psychology Of Money | Morgan Housel |
Basics Of Share Market | Arvind Adora |
Intraday Trading Ki Pehchan | Ankit Gala & Jitendra Gala |
Share Market के शुरुआती लोगों के लिए Best Share Market Book, Learn To Earn है जिसे Peter Lynch लिखा गया है।
Q. शेयर मार्केट में काम कैसे सीखें?
शेयर मार्केट का काम आप ऊपर बताए गए Best Share Market Books In Hindi में से किसी भी एक बुक को पढ़ कर सिख सकते है।
Q. शेयर मार्केट का शुरुआत कैसे करें?
शेयर मार्केट कि शुरुआत आप ऊपर बताए गए किसी भी एक बुक को पढ़ कर के कर सकते है।
Q. शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक The Intelligent Investor, Rich Dad Poor Dad, Guide To Investing, Tradeniti, Learn To Earn इत्यादि है।
Q. शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए, इस बात कि आपको पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर बताए गए 10 Best Share Market Books Details In Hindi में से किसी एक बुक को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको इस बात का अंदाज हो जाएगा।
उम्मीद करते है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने आपको सही सही जानकारी दी होगी और यदि हम से इस आर्टिकल में कोई गलती हुए होगी तो आप उसके लिए नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से हमे वो जानकारी दे सकते है, जिसे हम जल्द से जल्द सुधारने कि पूरी कोशिश करेंगे।